
साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शुद्ध मुनाफे में 41.56% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 2,260 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका मुनाफा 3,200 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कुल आय 66,339.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.5% की गिरावट के साथ 59,972.33 करोड़ रुपये और एबिटा 16.8% गिरावट के साथ 10,120.3 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 430.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 428.50 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 415.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 13.65 रुपये या 3.17% की गिरावट के साथ 416.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)
Add comment