साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के मुनाफे में 65% गिरावट आयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 398.4 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी ने 138.4 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। वहीं इसकी कुल आमदनी 4.20% घट कर 2,249.8 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी के तिमाही नतीजों पर जीएसटी लागू होने और अमेरिका में मूल्य निर्धारण का नकारात्मक प्रभाव पड़ा। उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 465.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 464.95 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे यह 12.15 रुपये या 2.61% की मजबूती के साथ 477.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment