ब्लू स्टार (Blue Star) को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लमबिंग (एमईपी) के 520 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न ठेके मिले हैं।
कंपनी को हाल के महीनों में प्राप्त हुए इन ठेकों में सैंड्स इन्फिनिट, स्मार्टसीटी कोच्चि; माई होम डिविजा, हाईटेक सिटी, हैदराबाद; टॉवर ए, रिट्ज-कार्लटन, मुंबई शामिल हैं। ब्लू स्टार ने कहा है कि बढ़ती वाणिज्यिक और औद्योगिक परियोजनाओं के साथ-साथ शहरी आबादी और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में तेजी से वृद्धि के कारण भारत में एकीकृत एमईपी सेवा बाजार में तेजी जारी है, जिसका लाभ कंपनी को भी मिल रहा है। इस बीच बीएसई में ब्लू स्टार का शेयर 714.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 714.90 रुपये पर खुला और 750.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे यह 33.60 रुपये या 4.70% की शानदार मजबूती के साथ 748.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment