श्रेई इन्फ्रा (SREI Infra) की सहायक कंपनी भारत रोड नेटवर्क को आईपीओ के लिए कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के संबंध में पश्चिम बंगाल के आरओसी ने हरी झंडी दिखा दी। भारत रोड का आईपीओ 6 सितंबर को खुल कर 8 सितंबर को बंद होगा, जिसमें 2.93 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे। इससे पहले भारत रोड को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी जून में ही मिल गयी थी।
बीएसई में श्रेई इन्फ्रा का शेयर बुधवार के 118.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 123.00 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद करीब 12 बजे यह 2.75 रुपये या 2.31% की बढ़त के साथ 121.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)
Add comment