गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित अपने संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
गोवा कार्बन ने संयंत्र में रखरखाव के लिए संचालन रोका है। कंपनी का मानना है कि संयंत्र को बंद किये जाने से व्यापार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर शुक्रवार के 354.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 356.20 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 367.45 रुपये तक चढ़ा। मगर पौने 12 बजे से शुरू हुई गिरावट के बाद करीब 1.40 बजे कंपनी का शेयर 7.50 रुपये या 2.12% की गिरावट के साथ 347.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment