खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कर्नाटक बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी शामिल हैं।
मनाली पेट्रोकेम - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 81% घट कर 2.1 करोड़ रुपये रह गया।
एनएलसी - कंपनी जीएमआर के इंडो-बारथ पावर प्रोजेक्ट को खरीद सकती है।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में कटौती की।
मारुति सुजुकी - मारुति के अगस्त उत्पादन में 23% की वृद्धि हुई।
एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी बैंक एक घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंक घोषित।
थॉमस कुक - कंपनी टीएफसीआई में आईएफसीआई की 26.09% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
स्टार सीमेंट - स्टार सीमेंट क्लिंकर संयंत्रों पर 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
ओएनजीसी - ओएनजीसी 25,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)
Add comment