कॉफी डे (Coffee Day) की विलय योजना को राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने मंजूरी दे दी है।
इसके बाद शेयरधारकों सहित कॉफी डे ओवरसीज का कॉफी डे के साथ विलय होगा। दूसरी ओर आज कॉफी डे के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है।
बीएसई में कॉफी डे का शेयर गुरुवार के 243.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 244.50 रुपये पर। अभी तक के कारोबार में यह 245.80 रुपये तक चढ़ा और 242.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 1 बजे कॉफी डे में 0.05 रुपये या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 243.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment