शुक्रवार के सत्र में डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) में 3% से ज्यादा की कमजोरी आयी है।
कंपनी के शेयर में गिरावट इसे विशाखापट्टनम में स्थित अपने फॉर्मुलैटिंग उत्पादन संयंत्र के लिए जर्मन नियामक प्राधिकरण से 6 टिप्पणियाँ मिलने के कारण आयी है। आज कारोबार के दौरान एक समय डॉ रेड्डीज में 6% से अधिक की गिरावट भी थी।
बीएसई में डॉ रेड्डीज के शेयर ने गुरुवार के 2,223.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 2,235.00 रुपये पर शुरुआत की। 2,069.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 69.35 रुपये या 3.12% की गिरावट के साथ 2,154.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment