जुआरी एग्रो (Zuari Agro) के शेयरधारकों की सालाना आम बैठक 22 सितंबर को होगी।
उस बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मामलों के अलावा शेयरधारकों के सामने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए इक्विटी शेयरों पर लाभांश के भुगतान का प्रस्ताव भी रखा जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को जुआरी एग्रो का शेयर 474.95 रुपये का निम्नतम स्तर छूकर अंत में 3.70 रुपये या 0.76% की गिरावट के साथ 481.75 रुपये बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 509.00 रुपये और निचला स्तर 171.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2017)
Add comment