आज हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) के शेयर में करीब 10% की मजबूती आयी है।
कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर और ऊपरी सर्किट छूआ। हिमाचल फ्यूचरिस्टिक ने हाल ही में कहा है कि यह अब कॉर्पोरेट ऋण पुनर्रचना (सीडीआर) तंत्र के तहत नहीं है। बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर शुक्रवार के 32.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 34.15 रुपये पर खुला और 35.95 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न 1.52 बजे कंपनी के शेयर में 3.25 रुपये या 9.94% की मजबूती के साथ 35.95 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2017)
Add comment