कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी एक नयी शाखा का शुभारंभ किया है।
बैंक द्वारा कर्नाटक के बेंगलुरु रूरल जिले के मकानहल्ली विलेज में इस शाखा की शुरुआत से इसकी शाखाओं की संख्या 772 हो गयी है। उधर बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर शुक्रवार के 153.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 155.00 रुपये पर खुला। 157.25 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 1.15 रुपये या 0.75% की मजबूती के साथ 155.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 181.15 रुपये और निचला स्तर 100.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2017)
Add comment