अंतर्राष्ट्रीय दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी क्लॉबेटोल प्रोपोनेट लोशन के विपणन के लिए मिली है, जो कि क्लॉबेक्स लोशन का जेनेरिक संस्करण है। इस लोशन का इस्तेमाल एलर्जी प्रतिक्रियाओं और एक्जिमा जैसी त्वचा की कई स्थितियों से होने वाली सूजन और खुजली के इलाज में किया जाता है। दूसरी ओर बीएसई में ल्युपिन के शेयर ने 1,013.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,016.95 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के दौरान 983.05 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में ल्युपिन का शेयर 22.25 रुपये या 2.20% की कमजोरी के साथ 991.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment