आज सीएंट (Cyient) के शेयर में 2.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
वैश्विक इंजीनियरिंग, विनिर्माण, डेटा विश्लेषिकी और नेटवर्क समाधान प्रदाता सीएंट के शेयर में मजबूती अमेरिकी बहुराष्ट्रीय यूनाइटेड टेक्नलॉजीज द्वारा अपनी अल्प हिस्सेदारी 651 करोड़ रुपये में बेचने के के कारण आयी है। यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज ने सीएंट के 1.36 करोड़ शेयर 475.17 रुपये प्रति के भाव पर अपनी सहायक कंपनी कैरियर इंटरनेशनल के जरिये बेचे। दूसरी ओर बीएसई में सीएंट का शेयर 485.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ के साथ 509.75 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे सीएंट के शेयर में 13.20 रुपये 2.72% की मजबूती के साथ 498.70 रुपये सौदे हो रहे हैं।। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)
Add comment