श्रेई इन्फ्रा (SREI Infra) की सहायक कंपनी श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) के साथ समझौता किया है।
दोनों कंपनियों ने यह समझौता निर्माण और खनन टिपर्स पर विशेष ध्यान के साथ कमर्शियल वाहनों को फाइनेंस करने के लिए किया है। श्रेई इस करार के जरिये भारी ड्यूटी टिपर ट्रकों की फाइनेंसिंग और लीजिंग में अपनी स्थित मजबूत करने के लक्ष्य पूरा करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में श्रेई इन्फ्रा का शेयर मंगलवार के 103.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 103.95 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 107.10 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.05 रुपये या 1.01% की बढ़ोतरी के साथ 104.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment