खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, माइंडट्री, ओरिएंटल बैंक और अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने उत्तर-पूर्वी और मध्य पेंसिल्वेनिया के मारसेलस शेल प्ले में अपनी परिसंपत्तियों की 12.6 करोड़ डॉलर में बिकवाली कर दी।
माइंडट्री - माइंडट्री ने मैग्नेट 360 एलएलसी के अपने साथ विलय को मंजूरी दी।
ओरिएंटल बैंक - आरबीआई ने ओरिएंटल बैंक को उच्च शुद्ध एनपीए के कारण तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के तहत रखा है।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ने अपने नवीनीकरण ऊर्जा को अलग करके एक नयी सहयोगी कंपनी की स्थापना का ऐलान किया है।
जी एंटरटेनमेंट - जी एंटरटेनमेंट ने 160 करोड़ रुपये में 9 एक्स मीडिया प्राइवेट में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैडिला को यूएसएफडीए से ऐमिट्रिप्टिलिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के लिए अंतिम स्वीकृति मिली।
शॉपर्स स्टॉप - कंपनी ने ड्यूटी मुक्त एयरटेल खुदरा व्यापार में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)
Add comment