साल दर साल आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रियल (Reliance Industrial) के वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के लाभ में 20.4% की गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 3.38 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का लाभ 2.69 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रियल का कुल राजस्व भी 26.10 करोड़ रुपये से 8.8% घट कर 23.80 करोड़ रुपये रहा। इसी कारण इसका एबिटा 32% कम 3.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 22.2% की तुलना में 18.2% रह गया। उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रियल का शेयर 521.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज लाल निशान में 516.25 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब 11.40 बजे यह 3.25 रुपये या 0.62% की गिरावट के साथ 517.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment