श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को कुल 349 करोड़ रुपये के दो ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को बिहार अर्बन इन्फ्रा डेवलपमेंट से 311 करोड़ रुपये और कर्नाटक अर्बन इन्फ्रा डेवलपमेंट से 38 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। इनमें जल आपूर्ति को बेहतर करने के साथ ही ट्यूब वेल और ओवरहेड टैंकों के नवीनीकरण के अलावा पाइपलाइन का निर्माण शामिल है। कार्य प्राप्त होने की खबर का श्रीराम ईपीसी के शेयर पर शानदार असर पड़ा है। बीएसई में श्रीराम ईपीसी का शेयर 19.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 23.00 रुपये पर खुला और 23.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 12 बजे यह 2.65 रुपये या 13.55% की तेजी के साथ 22.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment