वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) के मुनाफे में 72% बढ़त हुई।
कंपनी का मुनाफा 16.06 करोड़ रुपये से बढ़ कर 27.62 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 162.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.50% बढ़ोतरी के साथ 176.66 करोड़ रुपये हुई। उधर बीएसई में टाटा स्पॉन्ज के शेयर ने 933.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 956.00 रुपये पर शुरुआत की। करीब 12 बजे टाटा स्पॉन्ज का शेयर 3.35 रुपये या 0.36% की मजबूती के साथ 937.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)
Add comment