गोवा कार्बन (Goa Carbon) का शेयर आज 5% की गिरावट के साथ निचले सर्किट पर बंद हुआ।
आज गोवा कार्बन के शेयर में मुनाफावसूली के कारण गिरावट आयी। 12 से 19 अक्टूबर के बीच 5 सत्रों में गोवा कार्बन 27.6% मजबूत हुआ, जिसका लाभ आज निवेशकों ने उठाया। बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर 807.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 767 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती मिनटों में ही 845.00 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा और फिर से 767 रुपये के निचले सर्किट तक टूटा। अंत में यह 767 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment