साल दर साल आधार पर एम्फैसिस (Mphasis) के 2017 की जुलई-सितंबर तिमाही लाभ में 4.3% गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कमाये गये 206.7 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका लाभ 197.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं आईटी सेवा प्रदाता कंपनी की आमदनी 1,517.6 करोड़ रुपये से 5.7% बढ़ोतरी के साथ 1,604.7 करोड़ रुपये हुई। हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो इसका लाभ 5.6% बढ़त के साथ 198 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तरफ वित्तीय परिणामों का घोषणा से इसके शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ। बीएसई में एम्फैसिस ने 672.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 682.70 रुपये पर शुरुआत की और सुबह 9.35 के करीब 735 रुपये का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ। इसके बाद यह करीब साढ़े 10 बजे 39.35 रुपये या 5.85% की मजबूती 711.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
Add comment