बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 284.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसका मुनाफा 3.4% अधिक 295 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि गिरावट के बावजूद बेहतर सामरिक प्रदर्शन के कारण कंपनी का लाभ जानकारों के अनुमानों से बेहतर रहा। साल दर साल आधार पर ही अमेरिका में कारोबार घटने के कारण कंपनी की कुल आमदनी 3,585.7 करोड़ रुपये से 1% गिरावट के साथ 3,546 करोड़ रुपये रही, जबकि एबिटा 7.3% बढ़त के साथ 688.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.50% सुधर कर 19.4% रहा। नतीजों को देखते हुए आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसे 2,520 रुपये के लक्ष्य के साथ रखने की सलाह दी है। इसके बाद बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले सपाट 2,433.00 रुपये पर खुला और 2,504.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.25 बजे डॉ रेड्डीज के शेयरों में 49.20 रुपये या 2.02% की तेजी के साथ 2,482.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment