अक्टूबर 2016 की तुलना में अक्टूबर 2017 में भारतीय वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की कुल बिक्री में 3% वृद्धि दर्ज की गयी।
हिंदुजा ग्रुप की स्वामित्व वाली कंपनी ने 12,534 वाहनों के मुकाबले 12,914 वाहन बेचे। कुल बिक्री में से की हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2,959 इकाई से 29% बढ़ कर 3,804 इकाई रही, जबकि मध्य और भारी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 9,575 इकाई से 5% गिर कर 9,110 इकाई रह गयी। दूसरी ओर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 130.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 131.90 रुपये पर खुला। कारोबार के बीच में इसका उच्च स्तर 132.75 रुपये और निचला स्तर 125.50 रुपये का रहा। अंत में यह 4.45 रुपये या 3.40% की कमजोरी के साथ 126.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)
Add comment