सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries) को कोल इंडिया (Coal India) से 1,143 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
करार के तहत सोलर इंडस्ट्रीज कोल इंडिया की सहायक कंपनियों को 3,75,412 टन थोक विस्फोटक की आपूर्ति करेगी। थोक विस्फोटकों की कीमत में तिमाही आधार पर संशोधन किया जायेगा। इस खबर से सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर में 4% से अधिक बढ़त हुई है। बीएसई में सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 1,033.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,080.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.55 बजे यह 43.45 रुपये या 4.20% की मजबूती के साथ 1,076.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)
Add comment