डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर में 16% से अधिक बढ़त हुई है।
दरअसल अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने कंपनी को इसकी विशाखापत्तनम स्थित इकाई 2 से आयात चेतावनी हटाने और जारी किये गये चेतावनी पत्र को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने की सूचना दी है। मार्च में यूएसएफडीए ने कंपनी के इस संयंत्र के लिए आयात चेतावनी जारी की थी।
इसेक बाद बीएसई में डिविस लैब का शेयर 920.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,012.30 रुपये पर खुला और 1,117.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 11.35 बजे यह 150.40 रुपये या 16.34% की मजबूती के साथ 1,070.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)
Add comment