खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें डीसीएम श्रीराम, भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, भारत फोर्ज और पीएनबी शामिल हैं।
डीसीएम श्रीराम - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 88% बढ़त के साथ 172 करोड़ रुपये रहा।
धामपुर शुगर - धामपुर शुगर का तिमाही मुनाफा 65% के इजाफे के साथ 60.5 करोड़ रुपये रहा।
पोलारिस कंसल्टिंग - 140% बढ़त के साथ 72.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
भारती एयरटेल - कंपीन ने होम ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए डैटा रोलओवर योजना का आरंभ किया।
महिंद्रा लाइफस्पेस - कंपनी 2 इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करेगी।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी टावर व्यापार की बिक्री के लिए वार्ता कर रही है।
टीटागढ़ वैगंस - टीटागढ़ वैगंस ने रेलवे के लिए सुरक्षित प्रणाली तैयार करने की योजना बनायी है।
पीएनबी - बैंक 300 शाखाओं को स्थानांतरित या बंद करेगा।
आज तिमाही नतीजे - अशोक लेलैंड, श्री सीमेंट्स, भारत फोर्ज, वोल्टास, अरविंद, ओबीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स, वेलस्पन इंडिया, गुजरात नर्मदा वैली और मुथूट फाइनेंस। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment