
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,749 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 153.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान ओरिएंटल बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 4.9% घट कर 1,251.7 करोड़ रुपये रह गयी। साल दर साल आधार पर ही बैंक का एनपीए रेशियो 3.94% बढ़त के साथ 16.3% और प्रोविजन 323% बढ़ कर 3,281 करोड़ रुपये के हो गये। इसके बाद आज बीएसई में ओरिएंटल बैंक का शेयर 127.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 128.90 रुपये पर खुला। सुबह 10 बजे के करीब यह 0.40 रुपये या 0.31% की हल्की गिरावट के साथ 127.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment