खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जस्ट डायल, रिलायंस होम फाइनेंस, अमारा राजा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
एसआरएफ - कंपनी का तिमाही मुनाफा 16% बढ़त के साथ 102.76 करोड़ रुपये रहा।
बीएलएस इंटरनेशनल - 197% वृद्धि के साथ कंपनी का तिमाही मुनाफा 26.7 करोड़ रुपये रहा।
जस्ट डायल - गूगल जस्ट डायल का व्यवसाय हासिल करने के लिए वार्ता कर रही है।
जायडस - बिना इजाजत की दवा के लिए कंपनी को जाँच का सामना करना है।
रिलायंस होम फाइनेंस - रिलायंस होम फाइनेंस क्यूआईपी के माध्यम से वित्त जुटायेगी।
जेके पेपर - कंपनी शेयरधारकों को इक्विटी शेयर आवंटित करने पर विचार करेगी।
अमारा राजा - पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अमारा राजा का मुनाफा 6.6% घटा।
फ्यूचर लाइफस्टाइल - कंपनी डिबेंचरों के माध्यम से 350 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
आज तिमाही नतीजे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, मदरसन सूमी, डीएलएफ, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, इलाहाबाद बैंक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एबीएम इंटरनेशनल। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)
Add comment