पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) के शुद्ध लाभ में 165.7% इजाफा हुआ।
इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 81.28 करोड़ रुपये से बढ़ कर 216 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। हालाँकि साल दर साल आधार पर कॉक्स ऐंड किंग्स की शुद्ध आमदनी 2,565.23 करोड़ रुपये से 37.9% घट कर 1,593.9 करोड़ रुपये रह गयी। इसी बीच कंपनी का एबिटा 76.5% बढ़ कर 371.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 15.09% अधिक 23.3% रहा। इसके बाद आज बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर 251.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 254.85 रुपये पर खुला। सुबह करीब 10.05 बजे यह 15.50 रुपये या 6.16% की मजबूती के साथ 267.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment