भूषण स्टील (Bhushan Steel) का शेयर शुरुआती सत्र में ही 5% से ऊपर चढ़ गया है।
खबरों के अनुसार टाटा स्टील और आर्सेलर मित्तल, भूषण स्टील की परिसंपत्तियों हेतू बोली लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दोनों कंपनियों ने संपत्ति के लिए अपनी बोली तैयार करने से पहले कंपनी के संयंत्रों का दौरा भी किया। इसी खबर का भूषण स्टील के शेयर पर प्रभाव पड़ा है। बीएसई में भूषण स्टील का शेयर 67.50 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 70.05 रुपये पर खुलने के बाद करीब पौने 10 बजे 3.50 रुपये या 5.19% की तेजी के साथ 71.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment