सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries) का शेयर 4.93% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर में मजबूती कल घोषित किये गये इसके वित्तीय परिणामों से आयी, जिनमें कंपनी के तिमाही मुनाफे और बिक्री की बढ़ोतरी हुई। पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले इस वर्ष समान अवधि में सोलर इंडस्ट्रीज का मुनाफा 39 करोड़ रुपये से 23% बढ़त के साथ 48 करोड़ रुपये और बिक्री 313 करोड़ रुपये से 30% बढ़ कर 408 करोड़ रुपये रही। आज बीएसई में सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 1,076.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 1,077.00 पर खुला और सत्र के दौरान 1,148.40 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 53.05 रुपये या 4.93% की मजबूती के साथ 1,130.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment