खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीवीआर और रेमंड शामिल हैं।
रेमंड - कंपनी 2020 तक अपने एफएमसीजी कारोबार को दोगुना कर 1,000 करोड़ रुपये तक पहुँचायेगी।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी को 17 नवंबर को पहला एटीआर हवाई जहाज मिलेगा।
पीवीआर - आईपिक में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ - कंपनी का शेयर आज सूचीबद्ध होगा।
टाटा पावर - कंपनी ने डिबेंचर जारी कर 1500 करोड रुपये का धन जुटाने का प्रस्ताव मान्य किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - 21 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड की बैठक में क्यूआईपी या राइट्स इश्यू के जरिए 6,000 तकोड़ रुपये की पूँजी जुटाने पर विचार होगा।
यूनाइटेड स्पिरिट्स - कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज से 1800 करोड़ रुपये की वसूली के लिए मध्यस्थता में है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - उच्च लागत वाले ऋण पर निर्भरता में कटौती करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.8 अरब डॉलर जुटायेगी। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)
Add comment