अहमदाबाद में स्थित दवा निर्माता कंपनी एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) ने बेंगलुरु की स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) के साथ समझौता किया है।
समझौते के तहत एरिस लाइफसाइंसेज 500 करोड़ रुपये के नकद सौदे में स्ट्राइड्स शासुन का भारतीय ब्रांडेड जेनेरिक व्यापार खरीदेगी। स्ट्राइड्स शासुन के भारत ब्रांडेड जेनरिक व्यापार में न्यूरोलॉजी, मनोचिकित्सा, न्यूट्रास्युटिकल और गैस्ट्रो के 130 से अधिक ब्रांड शामिल हैं। इस खबर के बाद बीएसई में एरिस लाइफसाइंसेज का शेयर 585.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 611.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10.50 बजे यह शेयर 34.90 रुपये या 5.96% की मजबूती के साथ 620.00 रुपये पर चल रहा है। साथ ही स्ट्राइड्स शासुन 13.00 रुपये या 1.65% की मजबूती के साथ 800.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)
Add comment