दवा निर्माता सिप्ला (Cipla) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखा दी है।
सिप्ला को यूएसएफडीए ने डैकोजेन के जेनेरिक संस्करण के लिए सहमति दी है, जिसका इस्तेमाल मायलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम के रोगियों के इलाज में किया जाता है। हालाँकि इस सकारात्मक खबर पर सिप्ला के बीएसई सेंसेक्स से 18 दिसंबर के प्रभाव से बाहर निकलने की खबर ज्यादा भारी दिख रही है। आज सिप्ला का रुख बीएसई में नीचे की ओर है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 608.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 603.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे यह शेयर 9.00 रुपये या 1.48% की कमजोरी के साथ 599.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)
Add comment