खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें कैडिला हेल्थकेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनबीसीसी और यूनियन बैंक शामिल हैं।
वीडियोकॉन - कंपनी का जुलाई-सितंबर का घाटा 368 करोड़ रुपये से बढ़ कर 885 करोड़ रुपये रहा।
टीसीलीएल पैकेजिंग - कंपनी का तिमाही मुनाफा 43% घट कर 5.8 करोड़ रुपये रह गया।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैडिला को एथाक्रिनेट सोडियम इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
इन्फिबीम - कंपनी फेयरफैक्स फिन होल्डिंग्स में थोड़ी हिस्सेदारी बेचने के लिए वार्ता कर रही है।
एसबीआई - बैंक ने जनरल इंश्योरेंस इकाई की लिस्टिंग के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है।
यूनियन बैंक - यूनियन बैंक ने क्यूआईपी के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए रोड-शो शुरू किया।
मैरिको - मैरिको ने सूप सेंगमेंट में कदम रखा।
एनबीसीसी - कंपनी ने सिम्पलेक्स इन्फ्रा को 54 करोड़ रुपये का ठेका दिया।
साउथ इंडियन बैंक - बैंक अधिकतम 500 करोड़ रुपये की राशि के लिए बेसल-III टियर द्वितीय बांड जारी करेगा।
एआरएसएस इन्फ्रा - एआरएसएस इन्फ्रा को 87 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment