अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) ने अमेरिका में अपनी एक नयी दवा उतारी है।
कंपनी ने अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी लेकर अपनी सहायक कंपनी अजंता फार्मा यूएसए के जरिये क्लोनिडाइन हाइड्रोक्लोराइड दवा लॉन्च की है, जो कि कैपवे गोलियों का जेनेरिक वर्जन है। दूसरी तरफ बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर 1,336.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,360.00 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,360.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 1,322.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.15 रुपये या 0.54% की मजबूती के साथ 1,343.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment