खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें अजंता फार्मा, सैटिन क्रेडिटकेयर, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।
एनसीसी - एनसीसी और बीजीआर इन्फ्रा को तलाईपल्ली कोल ब्लॉक के विकास और संचालन के लिए ठेका मिला है।
मिर्जा इंटरनेशनल, रिलेक्सो फुटवियर और सुपरहाउस लेदर - कैबिनेट आज लेदर सेक्टर के लिए पैकेज पर विचार कर सकती है।
अजंता फार्मा - कंपनी को यूएसएफडीए से क्लोनिडाइन हाइड्रोक्लोराइड दवा के लिए मंजूरी मिली।
सैटिन क्रेडिटकेयर - प्रतिभूति जारी करने पर विचार करने हेतू कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर को होगी।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने बैंक तथा वित्तीय संस्थानों से 2,500 करोड़ रुपये जुटाये।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक शुक्रवार को राइट्स इश्यू पर विचार करेगा।
ड्रेजिंग कॉर्प - कंपनी के कर्मी सरकार के कंपनी में इक्विटी बेचने के खिलाफ हड़ताल करेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने 6,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूँजी जुटाने की मंजूरी दी।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने 10.79 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किये। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2017)
Add comment