खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें क्रॉम्पटन ग्रीव्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, आइडिया, वीडियोकॉन और सनटेक शामिल हैं।
स्वराज इंजंस - कंपनी 28 नवंबर को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगी।
स्किपर - कंपनी ड्रैप सिंचाई व्यवसाय के लिए मेजरप्लास सहकारी कृषि संगठन के साथ संयुक्त उद्यम करार करेगी।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स - क्रॉम्पटन ग्रीव्स को भारतीय रेलवे से 111 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आदित्य बिड़ला मनी - सेबी ने कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
आइडिया - कंपनी गोवा में 4 जी क्षमता को दोगुनी करेगी।
वीडियोकॉन - एनसीएलटी से बचने के लिए वीडियोकॉन बैंकों के साथ बातचीत की।
बायोकॉन - बायोकॉन ने नयी बायोसिमिलर बेवासिजुमैब पेश की।
सनटेक - सनटेक वाणिज्यिक लीजिंग पोर्टफोलियो में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment