एनआईआईटी (NIIT) की नीदरलैंड्स में स्थित कंपनी सहायक कंपनी एनआईआईटी एंटिल्स बंद हो गयी है।
एनआईआईटी ने बीएसई को जानकारी दी 22 अगस्त को कंपनी के बोर्ड ने सहायक कंपनी को बंद करने (Dissolve) की मंजूरी दी थी। इसी प्रक्रिया में अब कुराकाओ चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने पत्र जारी करके एनआईआईटी एंटिल्स के बंद होने का ऐलान किया है। दूसरी तरफ शुक्रवार को एनआईआईटी का शेयर 1.20 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 101.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 118.85 रुपये तक चढ़ा और 71.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2017)
Add comment