खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें श्रेई इन्फ्रा, एनटीपीसी, जेट एयरवेज, स्वराज इंजंस और विप्रो शामिल हैं।
श्रेई इन्फ्रा - इकाई श्रेई इक्विपमेंट ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया।
एनटीपीसी - कंपनी चार्जिंग स्टेशन व्यापार पर ध्यान लगा रही है।
एडीएफ फूड्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 91% बढ़त के साथ 5.9 करोड़ रुपये रहा।
आरपीपी इन्फ्रा - आरपीपी इन्फ्रा का शुद्ध तिमाही लाभ 10% बढ़ कर 6.6 करोड़ रुपये रहा।
स्वराज इंजंस - कंपनी ने बायबैक की कीमत 2,400 रुपये प्रति शेयर तय की जो मंगलवार के बंद भाव से 20% है।
जीनस पावर - कंपनी को ऊर्जा दक्षता सेवा से 453 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
टेक्नोफैब इंजीनियरिंग - टेक्नोफैब इंजीनियरिंग को एशियाई विकास बैंक से 281 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
जेट एयरवेज - जेट एयरवेज-केएलएम भारत में कोड साझा भागीदारी का विस्तार करेंगी।
विप्रो - विप्रो आज शेयरों की वापस खरीद शुरू करेगी। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)
Add comment