अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक उत्पादन इकाई की स्थापना करेगी।
मल्लावल्ली इंडस्ट्रियल एस्टेट में 75 एकड़ पर फैली इकाई की क्षमता प्रति वर्ष 4,800 बसों की होगी, जिससे 5,000 लोगों को नौकरी भी मिलेगी। अशोक लेलैंड ने नयी इकाई के लिए जमीन आवंटित होने के 1 साल के भीतर उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य बनाया है।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 120.90 रुपये के मुकाबले 122.55 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा, क्योंकि खुलने के बाद अशोक लेलैंड का शेयर कमजोर ही हुआ। कारोबार के बीच में इसका निचला स्तर 117.20 रुपये रहा। अंतिम मिनटों में अशोक लेलैंड के शेयरों में 2.75 रुपये या 2.27% की कमजोरी के साथ 118.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment