एफआईईएम इंडस्ट्रीज (FIEM Industries) के शेयर में 5% से अधिक बढ़त चल रही है।
कंपनी के शेयर में मजबूती दो जापानी कंपनियों, ऐसन इंडस्ट्री और टोयोटा सुशो, के साथ करार की घोषणा से आयी है। करार के तहत भारत में सहायक कंपनी स्थापित की जायेगी, जिससे दो-तिपहिया वाहनों के लिए ईंधन पम्प मॉड्यूल और आईसी कनेक्टर असेंबली का उत्पादन किया जायेगा। उधर बीएसई में एफआईईएम का शेयर 893.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 911.10 रुपये पर खुला और 952.90 रुपये के 1 महीने के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे एफआईईएम इंडस्ट्रीज का शेयर 47.45 रुपये या 5.31% की मजबूती के साथ 941.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment