खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें लक्स इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा, डालमिया भारत और एलऐंडटी फाइनेंस शामिल हैं।
लक्स इंडस्ट्रीज - सालाना आधार पर लक्स इंडस्ट्रीज की तिमाही आमदनी में 15% और शुद्ध लाभ में 22% गिरावट आयी।
सन फार्मा - सन फार्मा को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
अरबिंदो फार्मा - कंठदाह के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा के लिए कंपनी को यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी।
एस्कॉर्ट्स - इंडिया-आरए ने कंपनी की लंबी अवधि की रेटिंग बढ़ा कर ए+ और छोटी अवधि की रेटिंग अपग्रेड करके ए1+ कर दी है।
एमटेक ऑटो - कंपनी ने इडेलवाइज की सहायक कंपनी ईसीएल फाइनेंस से 100 करोड़ रुपये का अंतरिम प्राप्त किया।
लैंको इन्फ्राटेक - कंपनी चार नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियों को बेचने की योजना बना रही है।
डालमिया भारत - डालमिया भारत ने बिनानी के लिए बोली लगाने के लिए पिरामल बेन फंड के साथ हाथ मिलाया।
शिल्पा मेडिकेयर - कंपनी को यूएसएफडीए से अपने तेलंगाना स्थित संयंत्र के लिए 10 अवलोकन मिले।
एलऐंडटी फाइनेंस - एलऐंडटी फाइनेंस गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)
Add comment