दुनिया में बड़े व्यास पाइपों की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका जल परियोजना हेतू 57 के-मीट्रिक टन पाइप की आपूर्ति के लिए प्राप्त हुआ है। इसके पास कुल 1074 के-मीट्रिक टन के ठेके हो गये हैं, जिनका कुल मूल्य 6,400 करोड़ रुपये है। उधर बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर शुक्रवार के 133.35 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 129.00 रुपये पर खुला। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में सपाट 133.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)
Add comment