आज चीनी उत्पादक कंपनियों के शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी।
दरअसल खबरों के अनुसार सरकार ने चीनी व्यापारियों पर से चीनी जमा करने की सीमा हटाने का निर्णय लिया है, जो कि बुधवार से प्रभाव में आ जायेगा। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि गन्ने के अधिक उत्पादन के कारण चालू मार्केटिंग वर्ष में चीनी का उत्पादन भी 30% बढ़त के साथ 69.4 लाख टन पर पहुँच गया। मंगलवार को श्री रेणुका शुगर्स में 7.19%, द्वारिकेश शुगर में 3.62%, ईआईडी पैर्री में 0.69% और बजाज हिंदुस्तान शुगर में 3.57% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment