भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) और भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) की विलय योजना को हरी झंडी दिखा दी है।
इससे भारत फाइनेंशियल के इंडसइंड बैंक के साथ विलय की राह आसान हो गयी है। हालाँकि अभी इस मामले में आरबीआई (RBI), एनसीएलटी (NCLT), सेबी (SEBI), शेयर सूचकांक (Stock Exchanges) और दोनों कंपनियों को लेनदारों-शेयरधारकों की भी मंजूरी ली जानी बाकी है।
उधर इस खबर का दोनों कंपनियों के शेयर पर विपरीत असर पडता दिख रहा है। बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर मंगलवार के 1,672.25 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 1,656.30 रुपये पर खुला है। सुबह करीब सवा 10 बजे यह 8.25 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 1,664.00 रुपये पर है। वहीं भारत फाइनेंशियल का शेयर 2.60 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 1,011.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment