केमिकल निर्माता आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर ने आज अपना 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।
दरअसल आरती इंडसट्रीज के बोर्ड ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में 8,20,383 शेयरों की वापस खरीद (Buyback) को मंजूरी दे दी, जिसमें कंपनी के प्रमोटर भी शामिल होंगे। आरती इंडस्ट्रीज ने शेयर वापस खरीदने के लिए 5 जनवरी 2018 को बतौर रिक़र्ड तिथि तय किया है।
उधर बीएसई में आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 1,046.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,074.90 रुपये पर खुला और 1,129.55 रुपये के 52 सप्ताह के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयरों में 70.55 रुपये या 6.74% की बढ़ोतरी के साथ 1,116.95 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment