कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) ने आज बोनस शेयर आवंटित किये।
कंपनी ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर के हिसाब से 5 रुपये प्रति के 49,45,61,192 बोनस शेयर आवंटित कर दिये। इससे कैस्ट्रॉल इंडिया की चुकता शेयर पूँजी 4,94,56,11,920 रुपये हो गयी।
उधर बीएसई में कैस्ट्रॉल इंडिया का शेयर 201.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 202.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 197.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.20 रुपये या 1.59% की गिरावट के साथ 198.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment