
ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
दवा निर्माता कंपनी को यह मंजूरी जन्म नियंत्रण गोली (नोरेथिंड्रोन एसीटेट और एथिनिल एस्ट्राडियोल टैबलेट यूएसपी और फेरस फामराट टैबलेट्स) के लिए मिली है, जो कि मिनास्ट्रिन 1 24 फी टैबलेट का जेनेरिक वर्जन हैं। इस खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में मंगलवार के 572.80 रुपये के बंद भाव के मुकाबले ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर ने आज 575.00 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के मध्य में 587.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ने के साथ ही यह 572.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में ग्लेनमार्क का शेयर 10.00 रुपये या 1.75% की बढ़त के साथ 582.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment