आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) ने 05 जनवरी 2018 को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने 05 जनवरी को 8,20,383 इक्विटी शेयरों को 1,200 रुपये प्रति के भाव पर अधिकतम 98,44,59,600 रुपये में वापस खरीदने के लिए निर्धारित किया है। 8,20,383 शेयर आरती इंडस्ट्रीज के कुल पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के करीब 1% हैं।
बीएसई में आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 1,074.20 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 1,089.00 रुपये पर खुला, जो इसका आज का ऊपरी स्तर भी है। इसेक बाद करीब 1.55 बजे कंपनी के शेयरों में 4.20 रुपये या 0.39% की कमजोरी के साथ 1,070.00 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)
Add comment