कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी प्राप्त हो गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी क्लोमिप्रामिन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल के विपणन के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल आसक्त बाध्यकारी घबराहट (Obsessive Compulsive Disorder) के इलाज में किया जाता है। यह कैडिला हेल्थकेयर के लिए सकारात्मक खबर है, जिसके परिणामस्वरूप इसकी अमेरिकी जेनेरिक बाजार में स्थिति मजबूत होगी और बिक्री में सुधार होगा।
दूसरी तरफ बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर आज गुरुवार के 424.90 रुपये के बंद भाव की तुलना में 426.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 435.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 424.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 8.70 रुपये या 2.05% की मजबूती के साथ 433.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)
Add comment